बेगूसराय में बिहार स्टेट मोमिन कांफ्रेंस का आयोजन, जिला कमेटी के गठन पर हुयी चर्चा
नूर आलम
बेगूसराय में रविवार को बिहार स्टेट मोमिन कॉन्फ्रेंस की ओर से उर्दू मध्य विद्यालय चकहमीद के प्रांगण में जिला स्तरीय कमिटी के गठन और मोमीन बिरादरी की कमजोरी व अशिक्षा को दूर करने के लिए पूर्व मुखिया एवं बिहार स्टेट मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिला कन्वेनर अब्दुल हलीम की अध्यक्षता में हुई.
कॉन्फ्रेंस के स्टेट अध्यक्ष अब्दुल कयूम अंसारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोमिन बिरादरी शिक्षा के मामले में सबसे पीछे है. राजनीति में भी इसे सम्मान व प्रतिनिधित्व नहीं मिला है. मैं केन्द्र व राज्य की हुकूमत से गुजारिश करता हूं कि मोमिन जाति को एसएसी में शामिल कर इंसाफ दिया जाए. अनवर साहब ने कहा कि मोमिन को बेदार करने के लिए शिक्षा में प्रगति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए. मौके पर जिला कन्वेनर अब्दुल हलीम ने अब्दुल क्यूम अंसारी को स्मार पत्र देते हुए कहा कि मोमिन बिरादरी कोई रहवर थे तो अब्दुल क्यूम अंसारी थे. उन्होंने जिला के प्रत्येक पंचायत से आए हुए जिम्मेदारान का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ एकता में बल है. इसलिए मोमिन के विकास के लिए कार्य करना चाहिए. बिहार स्टेट मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला कमिटी का गठन कर मुखिया गालिब को जिलाध्यक्ष चयन किया जाए.
इस कॉन्फ्रेंस में विशिष्ट अतिथि बीडीओ अब्दुल क्यूम अंसारी, मो खलील अंसारी, जनरल सेक्रेटरी मो आरिफ हुसैन, प्रो ओबेदुल्लाह, मुखिया मो मंजूर, प्रदेश महासचिव जदयू मो कमाल अंसारी, हबीबुर्रहमान, मास्टर निसार, हारूण रसीद, मो आफताब समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.