Abhi Bharat

सीवान : भगवामय हुआ शहर, रामनवमी पर निकली श्रीराम बारात की भव्य शोभायात्रा

राहुल कुमार सोनी

https://youtu.be/Ppr5_UM7ouM

सीवान में शनिवार को रामनवमी के शुभ अवसर पर भगवान श्रीराम की बारात शोभा यात्रा के रूप में निकाली गई. इस अवसर पर पूरा सीवान शहर भगवामय हो गया और श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा.

बता दें कि सीवान में चैत्र नवरात्र में रामनवमी के अवसर पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य श्रीराम जन्म महोत्सव का आयोजन बरसों से होता है. जिसमें पुुजाा पाठ से लेकर फेरी और कथा-प्रवचन भी होते हैं. वहीं नवमी के दिन भगवान श्रीराम की बारात भव्य शोभायात्रा के रूप में निकाली जाती है. सीवान के ऐतिहासिक गांधी मैदान से निकल कर श्रीराम की बारात शोभायात्रा पूरे शहर का भ्रमण करती है.

गाजे बाजी और नाना प्रकार की झांकियां चला है इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्री राम भक्त और श्रद्धालु जुटते हैं. वहीं शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से काफी व्यवस्था की जाती है. शहर भर में हर चौक चौराहे पर पुलिस वालों की तैनाती की जाती है और बड़ी मस्जिद के समीप प्रशासन की ओर से कैंप लगाकर मॉनिटरिंग जाती है.

इस बार भी श्रीराम बरात शोभा यात्रा को लेकर शहर में काफी चुस्त दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली. वहीं बड़ी मस्जिद के पास कैंप में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई, जहां डीएम रंजीता और एसपी नवीन चंद्र झा भी मौजूद रहे. www.abhibharat.com से बातचीत करते हुए सीवान डीएम रंजीता ने जिलेवासियों को रामनवमी की बधाई दी और शोभायात्रा शांतिपूर्ण संपन्न करने को लिए पूजा समिति को धन्यवाद दिया.

गौरतलब है कि दिनभर शहर का भ्रमण करने के बाद शाम को यह बारात यात्रा वापस गांधी मैदान आएगी. जहां रात में श्रीराम और सीता का विवाह संपन्न होगा. इसके बाद पूरे नौ दिन तक चलने वाले श्रीराम जन्म महोत्सव का समापन हो जाएगा.

You might also like

Comments are closed.