सीवान : टिकट कटने के बाद पहली बार एनडीए की बैठक में मीडिया से रूबरू हुए सांसद ओमप्रकाश यादव
राहुल कुमार सिंह
https://youtu.be/1e1v1lS9rP8
सीवान में भाजपा सांसद ओम प्रकाश यादव के टिकट कटने के बाद बुधवार को वे पहली बार एनडीए की बैठक में शामिल हुए. जहां उन्होंने खुद को एनडीए के साथ बताते हुए एनडीए उम्मीदवार और जदयू प्रत्याशी कविता सिंह के पक्ष में होने का ऐलान किया.
बता दें कि सीवान के सिवान के तरवारा मोड़ स्थित गोरियाकोठी में आयोजित भाजपा और जदयू इस संयुक्त बैठक में निवर्तमान भाजपा सांसद ओम प्रकाश यादव ने शिरकत करते हुए खुद को एनडीए के साथ होने की बात कही. सांसद ओम प्रकाश यादव ने कहा कि वेे एनडीए और भाजपा के सिपाही हैं पार्टी के आला कमान द्वारा जैसा आदेश और निर्देश होगा उसके अनुरूप ही वे कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार संसदीय सीट जदयू के खाते में गई है इसलिए जदयू प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट मांगेंगे. उन्होंने कहा कि अगर उनसे कोई गलती हुई हो तो जनता उन्हें माफ कर एनडीए प्रत्याशी के लिए मतदान करें.
हालांकि इस दौरान सांसद ओम प्रकाश यादव बुझे बुझे और मायूस से देखें. बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित जदयू भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Comments are closed.