मुंगेर : 10 वर्षीय स्कूली छात्र का अपहरण
अमृतेश सिन्हा
https://youtu.be/zhXv81LRtL8
मुंगेर में एक 10 वर्षीय स्कूली छात्र के अपहरण किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वहीं छात्र के अपहरण के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है. अपहृत छात्र की मां द्वारा तारापुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
बता दें कि हरपुर थाना क्षेत्र के धौरी गांव निवासी नर्स अंजली सिंह अपने 10 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार और एक बेटी के साथ कई वर्षों से कुशवाहा कॉलोनी स्थित एक किराए के मकान में रह रही थी. शुक्रवार को आठ बजे आदित्य मारिया मांटेसरी से पढ़कर वापस घर आ रहा था कि पूर्व से घर के समीप ही घात लगा कर बैठे अज्ञात अपराधियों ने छात्र को बाईक पर बैठा कर भाग निकले.
वहीं छात्र की माँ ने बताया की शुक्रवार को छुट्टी के बाद जब भाई -वहन स्कूल से पढ़कर घर आया तभी आदित्य ने घर स्कूल बैग रखकर बाहर बाइक सवार दो युवको के साथ बैठ कर चला गया. उन्होंने कहा जिसके बाद हम अपने कई जगह बेटे को ढूढने की कोशिश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला जिसके बाद तारापुर थाना में आदित्य का अपहरण का मामला दर्ज किया.
वहीं एसपी गौरव मंगला ने बताया कि तारापुर थाना क्षेत्र के शहरी इलाके के एक नर्स महिला ने अपने दस वर्षीय बच्चे का अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गयी और तारापुर क्षेत्र में लगे सीसीटवी फुटेज की जाँच की जा रही है कि किस रूट से बाइक सवार लोगो ने छात्र को ले गए है. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है बच्चे की सकुशल बरामद करना. एसपी ने कहा कि अभी तक किसी प्रकार छात्र के परिजनों को अपहरणकर्ताओ का फोन नहीं आया इससे प्रतीत होता है की कही आपसी विवाद में बच्चे का अपहरण तो नहीं हुआ है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
Comments are closed.