बाढ़ : शराब तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दोनो तरफ से चली कई चक्र गोलियां
भारती कुमारी ‘पिंकू’
https://youtu.be/Vc7oRNLYGm0
बाढ़ थाना के शहरी हॉल्ट के पास शुक्रवार को बाढ़ थाना के गश्ती दल द्वारा शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. ट्रेन से शराब लाने वाले तस्करों को देखकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो शराब तस्करों द्वारा फायरिंग की गई. वहीं पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.
बता दें कि शराब तस्करों की ओर से चार राउंड फायरिंग हुई है. पुलिस ने 2 राउंड गोली चलाई है. बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिंह द्वारा एक राउंड और गोरखा जवान द्वारा एक राउंड फायरिंग की गई है. वहीं पांच लोगों को शराब तस्करी और पुलिस पर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
गौरतलब है कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. दो हथियार, गोलियां और खोखा बरामद किया गया है. अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. शराब तस्करों के खिलाफ इस मुठभेड़ कार्रवाई में बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार, एनटीपीसी थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह के अलावा गोरखा जवान कार्रवाई में शामिल थे.
Comments are closed.