मुंगेर : चिराग पासवान के नामांकन में जा रहे लोजपा कार्यकर्त्ताओं ने उड़ाई अचार संहिता की धज्जियां, बीच सड़क पर बांटे नाश्ता के पैकेट, सड़क पर लगा भीषण जाम
अमृतेश सिन्हा
https://youtu.be/PayiQ32IxHs
मुंगेर में सोमवार को लोजपा कार्यकर्त्ता आदर्श अचार सहिंता की धज्जियां उड़ाते नजर आये. लोजपा कार्यकत्ताओं ने बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर लोगों के बीच नाश्ता पैकेट और पानी का वितरण किया. वहीं इस वितरण से खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग के बीच घंटो हुआ जाम लग गया जिसमें कई गाड़ियां जाम में फंसी रही.
दरअसल सोमवार को जमुई संसदीय क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी चिराग पासवान को जमुई में अपना नमांकन पर्चा दाखिल करना था. वहीं जमुई लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले मुंगेर जिला के तारापुर विधानसभा के लोजपा कार्यकर्ता आज अपने निजी वाहन से उनके नमांकन में शामिल होने जमुई जा रहे थे. इस क्रम में गंगटा के धूधपनिया के समीप बीच सड़क पर भोजन पैकेट से भरा वाहन खड़ा कर समर्थकों और कार्यकर्ताओ के बीच भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा था. जिसके कारण गंगटा-लक्ष्मीपुर पथ पर जाम की इस्थिति उत्पन्न हो गयी. जिससे सड़क और दोनों तरफ से वाहनों की लम्बी -लम्बी कतार लग गयी और कई घंटे सड़क जाम रहा.
वहीं युवा लोजपा के प्रवक्ता प्रदेश महासचिव निरंजन कुमार सिंह ने बताया कि हजारो की संख्या में लोजपा कार्यकर्ता लगभग 300-400 की संख्या की संख्या में अपनी निजी वाहन पर चिराग पासवान के नॉमिनेशन में जमुई जा रहे है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्त्ताओं में काफी उत्साह है.
Comments are closed.