जमशेदपुर : खरकाई नदी में किशोर व एक्स आर्मी मैन की डूबकर मौत

अभिजीत अधर्जी
https://youtu.be/8-duSuKPe0w
जमशेदपुर के प्लैटिनम ग्रीन सिटी के सामने खरकाई नदी में नहाने के क्रम में एक नाबालिग सहारा सिटी निवासी ऋषभ नामक किशोर के डूबने से मौत हो गई. हालांकि आनन-फानन में वहां मौजूद एक एक्स आर्मी मैन ने किशोर को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी नाकाम रहे और वह इस घटना में डूब गए जिस कारण दोनो की मौत हो गई.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक्स आर्मी मैन आदित्यपुर सहारा सिटी निवासी संजीव कुमार जो की बैंक ऑफ बरोदा में वरीय सुरक्षाकर्मी के तौर पर तैनात थे, वे एक किशोर को डूबने के क्रम में बचाने के लिए नदी में गए लेकिन वे उसे बचा नही पाए और खुद डूब गए. आखिरकार किशोर के साथ साथ संजीव कुमार की भी मौत हो गयी.
स्थानीय लोगों के अनुसार ऋषभ होली का त्यौहार मनाने के बाद नदी में नहाने के लिए गया हुआ था. इसी क्रम में वह नदी के ज्यादा गड्ढे वाले स्थान पर पहुंच गया और डूबने लगा आनन-फानन में वहां मौजूद संजीव कुमार ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी असफल रहे हैं और दोनों की ही डूबने से मौके पर मौत हो गई.
Comments are closed.