नालंदा : लोक सभा सीट के लिए कांग्रेस कार्यालय में हवन
प्रणय राज
https://youtu.be/XbtNnFbVabM
नालंदा में लोकसभा चुनाव का आगाज होते हीं सभी दलों के नेताओं में टिकट लेने की होड़ लग गयी है. लोग पटना से लेकर दिल्ली तक बड़े-बड़े शीर्ष नेताओं के घर का चक्कर लगा रहे हैं. सीट एक और दावेदार अनेक, कमोवेश सभी पार्टियों का यही हाल है. इधर नालंदा में महागठबंधन की सीट किस के खाते में जाएगी इसका तो खुलासा नहीं हो सका है मगर नालंदा के कांग्रेसी इस सीट को कांग्रेस के खाते में दिए जाने की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी कार्यालय कार्यकर्ताओं ने हवन व धार्मिक अनुष्ठान कर भगवान से प्रार्थना किया कि यह सीट कांग्रेस के खाते में जाए. जिला प्रवक्ता मुन्ना पांडेय ने कहा कि जिले में कांग्रेस का गौरवशाली इतिहास रहा है. यहां के कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश व समाज की सेवा में अपना जीवन खपा दिया है. जिले में कांग्रेस काफी मजबूत है. यहां के कार्यकर्ता चुनाव में जी जान लगाने के लिए तैयार हैं. सभी प्रखंड, पंचायत व बूथों पर पूरी तैयारी की गयी है. आज नालंदा की पुकार कांग्रेस है.
बहरहाल, एकतरफ जहां सीट बंटवारे पर एक मत नहीं होने से कांग्रेस के महागठबंधन से अलग होने के आसार नजर आ रहे हैं, वहीं नालंदा में कांग्रेसियों का हवन अनुष्ठान क्या असर दिखायेगा ये देखने वाली बात होगी.
Comments are closed.