Abhi Bharat

चाईबासा : जगन्नाथपुर पुलिस के प्रयास से अनाथ बच्चों को मिला सहारा, थाना प्रभारी ने सात अनाथ बच्चों को भेजा चाइल्ड लाइन

संतोष वर्मा

https://youtu.be/097OL_ZiUfE

चाईबासा के जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के प्रयास से सोमवार को कुदाहातु के बाईसाई टोला के सात अनाथ बच्चों को सहारा मिल गया है.

सोमवार को मधुसूदन मोदक चाइल्डलाइन चाईबासा की दो सदस्य टीम व बच्चों को चाईबासा पहुँचाने के लिए अपने पैसे से एक टेंपो किराए पर लेकर जगन्नाथपुर से 11 किलोमीटर दूर बाईसाई पहुँचे. वहां तोडांगहातु पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कृष्ण तिरिया, बच्चों के ताऊ मंगल सिंह हेंब्रम, राशन डीलर जुनाए हेंब्रम समेत अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में कागजी कार्रवाई पूरी की गई. इसके बाद सातों बच्चों को टेंपो में बैठाकर चाईबासा भेजा गया. इसमें सिंहराय हेंब्रम, नानिका हेंब्रम, लक्ष्मण हेंब्रम, ठाकुर हेंब्रम, साकुन हेंब्रम व दशमति हेंब्रम का नाम शामिल हैं. सबों की उम्र एक साल से आठ साल के बीच है. एक तो दुधमुंहा बच्चा भी है.

ज्ञात हो कि इन बच्चों की माँ सुमित्रा हेंब्रम की मृत्यु 8 मार्च को किसी बीमारी से हो गई थी. जबकि पिता कृष्ण हेंब्रम की मौत ट्रैक्टर से दबने की वजह एक साल पहले ही हो गई थी. दोनों अत्यंत गरीब थे. अब इन बच्चों को पालने वाला कोई नहीं था.

You might also like

Comments are closed.