Abhi Bharat

नालंदा : सिलाव एसएफसी गोदाम में एसडीओ ने की छापेमारी, सड़े-गले अनाज के वितरण की हुई पुष्टि

प्रणय राज

https://youtu.be/IXlwxOIx5mc

नालंदा के सिलाव एसएफसी के गोदाम में डीएम योगेंद्र सिंह के निर्देश पर राजगीर के अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार और एसएफसी के एजीएम प्रभाष प्रियदर्शी ने छापेमारी को. दोनो अधिकारियों ने गोदाम का सील खुलवा कर गोदाम में रखे अनाज की जांच की.

बता दें कि जांच के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने अनाज में धूल और मिटटी होने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस अनाज को बदल कर दुसरा अनाज लोगो को दिया जाएगा. इस अनाज की क्वॉलिटी ऐसी है की जिसे इंसान तो क्या जानवरों के भी नहीं खिलाया जा सकता है. 

गौरतलब है कि  बिहार राज्य खाद्य निगम के सिलाव गोदाम से जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत पीडीएस का गरीबो के बीच सड़ा गला अनाज वितरित किया जा रहा था. यही नहीं सडे गले अनाज नहीं लेने पर डीलरों को लाइसेंस रद्द किये जाने की धमकी भी दी जा रही थी.

You might also like

Comments are closed.