दुमका : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता आयोजित
दुमका में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के निर्वाचन शाखा के सौजन्य एवं जिला खेलकूद संघ दुमका व जिला एथलेटिक्स संघ दुमका के सहयोग से दुमका के अंबेडकर चौक से पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग अलग क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई. पुरुष वर्ग में अमित कुमार मुर्मू तथा महिला वर्ग में मीनू सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया.
इस अवसर पर संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त भगवान दास ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी से चुनी गई सरकारें न सिर्फ मजबूत होती है बल्कि जनोन्मुखी कार्य करने हेतु भी उन्हें आवश्यक सम्बल प्रदान करती है. उन्होंने कहा कि यह दिन विशेष रुप से महत्वपूर्ण है क्योंकि आज के ही दिन लम्बे संघर्ष और हजारों बलिदान देने के पश्चात भारत के आमजनों को मताधिकार प्राप्त हुआ था. जनता के इस अधिकार के कारण ही भारत की राजसत्ता खास लोगों के हाथों से छिटककर आमजनों के हाथ आई थी. उन्होंने सबों से अगामी लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में पूरे उत्साह के साथ भारी तादाद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान की अपील की तथा उपस्थित लोगों को इसकी शपथ दिलाई. आयुक्त ने अगामी गणतंत्र दिवस के लिए तमाम प्रमंडलवासियों को शुभकामनाएं दी.
इससे पूर्व सभी अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ आरंभ की. पुरुषों के लिए यह दौड़ अंबेडकर चौक से आरंभ होकर बंदर जोड़ी के मार्ग से सृष्टि पहाड़ कुरुवा तक पुनः उसी मार्ग से वापस अंबेडकर चौक तक आयोजित थी जबकि महिलाओं के लिए यह दौड़ अंबेडकर चौक से आरंभ होकर बंदरजोरी पुनः उसी मार्ग से अंबेडकर चौक के पास आकर समाप्त हुई. पुरुष वर्ग में अमित कुमार मुर्मू, चुड़का मरांडी, टोनाय मुर्मू, राम हांसदा, पीयूष हेंब्रम, नरेश मुर्मू, थामस टूडू, रूपसल सोरेन, मंत्री हेंब्रम तथा क्रिस्टो हाँसदा और महिला वर्ग में मीनू सिंह, अनीता किस्कू, सुहागिनी हाँसदा, सुचिता मरांडी, टीनू सिंह, मंजुला मुर्मू, प्रिया हेंब्रम, संगीता सोरेन, खुशबू कुमारी तथा फुलमुनि मुर्मू क्रमशः पहले से दसवें स्थान पर रहीं. पुरूष एवं महिला वर्ग के विजेताओं को अलग अलग क्रमशः 1100, 800, 600, 500, व 400 तथा छठे से दसवां स्थान प्राप्त करनेवाले धावक धाविकाओं को 300-300 रुपये के साथ साथ प्रशस्ति पत्र दिये गये.
विजेताओं को संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त भगवान दास, प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश सिंह, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, एनईपी के निदेशक विनय कुमार सिंकू, डीपीओ अरुण कुमार द्विवेदी, उप निर्वाचन पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क शालिनी वर्मा,जिला शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चौबे, जिला खेलकूद संघ के उपाध्यक्ष कुणाल दास राहुल, राज्य कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष हैदर हुसैन, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव वरुण कुमार, जिला खेलकूद संघ के मीडिया समन्वयक मदन कुमार, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कुमार झा, जिला कबड्डी संघ के ज्ञान प्रकाश ने नकद एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार कमांडेंट एसएसबी संजय गुप्ता पुलिस निरीक्षक देवव्रत पोद्दार, डीआरडीओ के निदेशक दिलेश्वर महतो, नेशनल स्कूल के प्रधान सुभाष चंद्र सिंह, विमल भूषण गुहा, झारखंड कला केंद्र के प्राचार्य गौर कांत झा, समाजसेवी मनोज घोष, रंजन कुमार पांडेय, विभीषण राउत, अरविंद कुमार, संदीप कुमार जय, नेशनल स्कूल के शिक्षक बसंत कुमार, पूर्णेन्दु मंडल, प्रमिला अंकिता मुर्मू, रामचंद्र मुर्मू, संजीत कुमार, निर्वाचन कार्यालय के कर्मी प्रणव कर, रमेश मुर्मू, चंदन कुमार व सौरभ सिन्हा आदि सहित नगर के कई गणमान्य उपस्थित थे.
Comments are closed.