Abhi Bharat

बाढ़ : अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी ठोकर, आक्रोशित लोगों ने ट्रक ड्राइवर की जमकर की पिटाई

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

https://youtu.be/BMfGWKZHl5w

बाढ़ थाना क्षेत्र के बिचली मलाही गांव में सोमवार को एनएच 31 पर एक तरफ चालक अनियंत्रित होकर एक कार को ठोकर मार दिया. इसी दौरान ट्रक चालक ट्रक रोककर भागने की कोशिश की जिसे आक्रोशित लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी.

लोगों की पिटाई से ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस को सूचना मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज होने के बाद उसे बाढ़ थाना ले जाया गया. आक्रोशित लोगों ने उसे जमकर पिटाई की जिससे वह अधमरा हो गया.

सूत्रों की मानें तो ट्रक चालक काफी दूर से वह अनियंत्रित अनियंत्रित होकर चला रहा था. वहीं आक्रोशित लोगों का कहना था कि ट्रक चालक नशे में धुत था. ट्रक इस तरह से अनियंत्रित हो गई कि कुछ दूर पहले कुछ लोग दुर्घटना होते होते बचे ट्रक को तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. काफी लोगों का कहना था कि ट्रक ड्राइवर काफी दूर से अनियंत्रित ड्राइव कर रहा था ट्रक मोकामा के दिशा से आ रही थी.

You might also like

Comments are closed.