कैमूर : पटना हाई कोर्ट के जज ने किया बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन

विशाल कुमार

भभुआ में एडवोकेट अनवर अंसारी अन्नू बैडमींटन टूर्नामेंट 2019 का आयोजन हुआ. जिसमें पटना हाई कोर्ट के जज विनोद कुमार सिन्हा और संजय कुमार बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.
वहीं जिले के डीएम और एसपी सहित भभुआ कोर्ट के जिला जज समेत 25 जज शामिल हुए. टूर्नामेंट आयोजन के संचालक ने बताया कि मेरे भाई पटना हाई कोर्ट के वकील थे. उनकी मृत्यू असमय हो गई थी, जिसके बाद उनकी याद में बैडमिंटन मैच का आयोजन किया जाता है. जिसमें न्यायालय के जज उस्थित होते है. वर्षो से मैच का आयोजन किया जाता है.
वहीं मैच के सचिव आकाश कुमार का कहना था कि वर्षो से मैच का आयोजन किया जाता है, जिसमें 16 टीमें भाग लेती है. बिहार के लगभग सभी जिलो से खिलाडी आते हैं और मैच खेलते हैं.
Comments are closed.