मोतिहारी : हथियारबंद दर्जन भर अपराधियों ने मुखिया के घर पर बोला हमला, फायरिंग कर दो लोगों को मौत के घाट उतारा
एम के सिंह
पूर्वी चंपारण के नक्सल प्रभावित मधुबन थाना क्षेत्र में रंगदारी एवं वर्चस्व को लेकर दर्जनभर से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया. दोहरे हत्या की यह घटना शनिवार की मध्य रात्रि मधुबन के कौड़िया पंचायत की मुखिया मनोहारी देवी के डेलहो गांव स्थित घर पर घटित हुई है.
अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी में मुखिया के चचेरे ससुर कपिलदेव राय (62) व ग्रामीण राजकिशोर ठाकुर (50) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के समय दोनों मृतक मुखिया के घर के सामने बथान पर सोए हुए थे. शनिवार की मध्य रात्रि करीब साढ़े बारह बजे के आसपास दर्जन भर हथियारबंद अपराधी आये और कपिलदेव राय को जगा कर मुखिया पुत्र विनय यादव को घर से बुलाने को कहा. उसने कहा कि मुखिया पुत्र रात में किसी से नहीं मिलते हैं. आप लोग सुबह आकर मिल लिजिएगा. इतना सुनते ही आगबबूला हुए अपराधियों ने उसके सीने में दो गोली मार दी. गोली लगते ही कपिलदेव राय की मौत हो गयी. वहीं बगल में सोए राजकिशोर ठाकुर की हत्या अपराधियों ने गाला दबाकर कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर जब ग्रामीण जुटने लगे तो अपराधी फिल्मी अंदाज में फायरिंग करते हुए भाग निकले.
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने करीब 15 राउंड फायरिंग की है. घटनास्थल से पिस्टल के पांच व बंदूक के दो सहित कुल सात खोखा पुलिस ने बरामद किया है. घटना की सूचना पाकर जिले के एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय, मधुबन के इंस्पेक्टर कन्हैया प्रसाद एवं मधुबन थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित आधा दर्जन थाने के पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. एसपी के मुताबिक आपसी वर्चस्व में दो लोगों की हत्या हुई है. अपराधी इसी गांव के हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीम का गठन किया गया है जो छापेमारी कर रही है. एसपी ने कहा कि चिन्हित कर जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उधर, घटना के बाद गांव में काफी तनाव है और लोग सहमे हुए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है.
Comments are closed.