Abhi Bharat

कैमूर : दलित युवती की हत्या के बाद बवाल, आक्रोशित लोगों ने थाने में की आगजनी

विशाल कुमार

https://youtu.be/F2I0EZxrdU8

कैमूर में शुक्रवार को एक युवती की हत्या के मामले को लेकर लोगों ने जहां जमकर बवाल काटा वहीं रामगढ़ थाने पर हमला बोल पुलिस गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के बरौड़ा गांव की है.

बताया जाता है कि बरौडा गांव की युवती शशिलता सीएसपी में पैसे निकालने के लिए पिछले दस दिन से परेशान थी. लेकिन पैसे नहीं निकल रहे थे. सीएसपी संचालक बार-बार नेट स्लो की बात करता था. युवती को दो हजार रुपये की जरूरत थी. दसवें दिन शशिलता ने जब रुपये देने की बात की तो सीएसपी संचालक ने उसे जाति सूचक गालियां देते हुए रुपये नहीं देने की बात की. जिसके बाद शशिलता ने थाने में इसकी लिखित शिकायत की. मामला थाने में पहुँचा तो पुलिस सीएसपी संचालक को थाने लेकर आई. दुसरे दिन संचालक ने युवती को समझा बुझाकर थाने से आवेदन वापस लेने और पैसे देने को लेकर आया पर युवती घर नहीं पहुँची.

वहीं मोहनियां के जीआरपी ने घर वालो से बताया कि आपकी बेटी रेलवे ट्रैक पर पड़ी है तो परिवार वालों का होश उड गए. फिर आनन-फानन में परिजन युवती को बनारस ले गए. जहाँ इलाज के दौरा उसकी मौत हो गई. युवती का सिर फटा हुआ था और चाकू मारा हुआ था. परिजनो का आरोप है कि सीएसपी संचालक ने ही घटना का अंजाम दिया है. उस पर कार्रवाई कि जाए साथ ही डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. युवती के शव को लेकर परिजन और ग्रामीण थाने पहुँचे और सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस से नोक झोक हुआ. जिसके बाद पुलिस और ग्रामीण आपस में भीड़ गए.

भीड़ इतनी उग्र हो गयी कि ग्रामीणों ने थाने पर हमला बोल दिया. फिर तोड़-फोड़ करने के साथ लोगों ने थाने में खड़ी पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी. जिससे गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गयी. पूरे रामगढ़ में अभी भी तनाव है पुलिस लोगो को समझाने में जूटी हुई है.

You might also like

Comments are closed.