सीवान : रघुनाथपुर से 14 लीटर 400 ग्राम विदेशी शराब बरामद, अभियुक्त फरार

ज्योति कुमार सिंह
सीवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गश्ती के दौरान सअनि नंदगोपाल यादव को गुप्त सूचना मिली कि अभिषेक कुमार, पिता सुरेंद्र प्रसाद अपने घर के पास शराब बिक्री कर रहे है. सूचना पाकर अपने दल बल के साथ अभिषेक कुमार के घर पहुंचे जहां पुलिस देखकर अभिषेक भागने में सफल रहा. पुलिस द्वारा जब उसके घर के बगल स्थित एक खंडहरनुमा इमारत की तलाशी ली गई तो वहां से पुलिस को एक कार्टून में 48 पीस 180ml एक प्लास्टिक के भोले में 10 पीस व प्लास्टिक के बोरा में 22 पीस 180ml विदेशी शराब बरामद हुई. जिसकी कुल मात्रा 14 लीटर 400 बताई जा रही है.
वहीं बरामद शराब को जब्त करके रघुनाथपुर थाना लाया गया और रघुनाथपुर थाना द्वारा कांड संख्या 213/18 केस दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
Comments are closed.