Abhi Bharat

चाईबासा : विधवा, वृद्धा, विकलांग व असहाय लोगों के बीच कंबल का हुआ वितरण

संतोष वर्मा

चाईबासा जिले के झींकपानी प्रखंड अंतर्गत जोड़ापोखर पंचायत के सभी 12 वार्डों के वार्ड सदस्य द्वारा विधवा, वृद्धा, विकलांग एवं असहाय 200 लोगों के बीच कंम्बल वितरण किया गया.

मौके पर उप मुखिया जयश्री मुंडा, वार्ड सदस्य चांदमनी गोप, सरिता गोप, पदमा कुमारी दास, सेबोर सिंह खंडाईत, बसमती टूडू, सुनीता मुंडा, डीबी मुण्डा, भोज लुगुन और समाजसेवी वीरेंद्र गोप इत्यादि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक वार्ड मेंबर से गांव के गरीब असहाय एवं विधवा, वृद्ध लोगों की और भी छुटी हुई लोगों की लिस्ट मंगाई जा रही है. सभी को कंम्बल दिया जाएगा. पहले फेज में 200 लोगों को दिया गया. वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष चांदमनी बलमुचू ने कहा कि सरकार द्वारा यह कंबल ओढ़ने के लिए दिया जा रहा है इसको संभाल कर रखना है. सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए काफी योजनाये चलाई जा रही है.

You might also like

Comments are closed.