जमशेदपुर : जेएमएम क्रीड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से स्पोर्ट्स कॉउन्सिल के गठन की मांग की
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में झारखंड मुक्ति क्रीड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने प्रदेश की रघुवर सरकार से झारखंड में खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स कॉउंसिल का गठन अविलंब किये जाने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि आदिवासियों के विकास मद के पैसों से राजधानी रांची में खेलगाँव का निर्माण तो किया गया, लेकिन आदिवासियों में खेल प्रतिभा को निखारने में सरकार विफल साबित हुई है. ऐसे में आने वाले 2019 चुनाव में जेएमएम की सरकार बनने पर खेलगाँव का बेहतर उपयोग कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.
गुरुवार को जमशेदपुर में मीडिया से मुखातिब जेएमएम खेल इकाई के केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि टाटा एवम झारखंड के अन्य कॉरपोरेट घरानों को भी कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी के तहत सूबे के ग्रामीण क्षेत्रों व आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए अकादमी व कोष का गठन करनी चाहिए.
Comments are closed.