Abhi Bharat

बोल-बम से लौट रही महिला को ट्रेन से दिया धक्का, गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती

अमीत रंजन

छपरा में बुधवार को ट्रेन से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना सीवान-छपरा रेलखण्ड के कोपा साम्होता के पास बनकटा गांव के समीप की है. बताया जा रहा है कि महिला को कुछ बदमाशो ने चलती ट्रेन से धक्का दे दिया था. घायल महिला को कोपा थाना पुलिस के सहयोग से स्थानीय निजी क्लिनिक में इलाज के बाद गंभीर हालत को देख छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर-प्रदेश के भटनी थाना क्षेत्र के रामपुर पुरीलिया गांव निवासी मुन्ना सिंह की पत्नी पूनम देवी देवघर बाबा धाम से घर लौटी हुई थी. छपरा-भटनी अप पैसेंजर ट्रेन से घर जाने के दौरान कोपा साम्होता स्टेशन से पश्चिम आउटर के पास बनकटा गांव के समीप ट्रेन से गिरकर गभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगो ने रेलवे ट्रैक के समीप छटपटाती महिला को देख कोपा थाना पुलिस को सुचना दी. जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुच महिला को घायल अवस्था में उठाकर कोपा के निजी क्लिनिक में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा भेजा.

इस सम्बन्ध में कोपा थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि बोलबम से लौटी महिला छपरा भटनी पैसेंजर ट्रेन पर सवार होकर जा रही थी. तभी कोपा साम्होता स्टेशन से पश्चमी आगे गाड़ी बढ़ी तो किसी युवक के द्वारा पैसे छिनने के विवाद में महिला गिर गई. उक्त महिला का यह बयान है. वही जीआरपी थाना प्रभारी से फर्द बयान के विषय में जानकारी ली गई तो उन्होंने महिला को विक्षिप्त बताया. पूरी जानकारी महिला के परिजनो के आने के बाद ही स्पस्ट होगी.

You might also like

Comments are closed.