बेगूसराय : ईवीएम को लेकर जागरूकता अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ
पिंकल कुमार
पूरे देश में चुनाव में ईवीएम के प्रयोग को लेकर सियासत गर्म रहती है इसको लेकर चुनाव आयोग ने लोगों के बीच जागरूकता फैलाने और ईवीएम को लेकर कोई भ्रम लोगों के मन में पैदा ना हो इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इसके तहत पूरे देश में हरेक जिले, अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालयों कैंप लगाकर जागरुकता फैलाई जाएगी. इस कैम्प में ईवीएम के तकनीकी जानकार लोगों को वोटिंग के बारे में और ईवीएम से जुड़े तमाम सवालों के जवाब विस्तार से बताएंगे. बेगूसराय में गुरुवार को इसकी शुरुआत जनसंपर्क कार्यालय में दीप प्रज्वलित कर जिला अधिकारी राहुल कुमार के द्वारा की गई.
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी, उप विकास आयुक्त कंचन कपूर ,सदर एसडीएम संजीव चौधरी और डीपीआरओ आशीष आनंद भी उपस्थित थे. जिलाधिकारी राहुल कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अक्सर चुनाव के समय लोगों के मन में भ्रम पैदा करने की कोशिश की जाती है कि ईवीएम में इस बटन को दबाने से उसको वोट चला जाएगा दूसरी जगह चला जाएगा. इन तमाम चीजों से लोग परहेज करें. किसी को कोई जानकारी चाहिए तो तकनीकी जानकार से सवाल-जवाब कर समझ सकते हैं. उन्होंने कहा अक्सर चुनाव के समय लोगों को भ्रम होता है कि ईवीएम में डाली गई वोट सही स्थान पर गई या नहीं.
इस अवसर पर जिलाधिकारी राहुल कुमार ने मीडिया से भी अपील की कि इसकी जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि आम लोग जागरूक हो सकें.
Comments are closed.