शेखपुरा : बाघ के आतंक से दहशत में ग्रामीण, रतजग्गा करने को हैं मजबूर
मनीष प्रसाद
शेखपुरा जिले के अरियरी थाना इलाके के धनकौल गांव में पिछले एक सप्ताह से बाघ के कारण दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का रात में सोना दूभर हो गया है, आलम है कि लोग रतजगा करने को मजबूर हैं. ग्रामीणों की बातों पर यकीन करें तो पिछले एक सप्ताह से रोज रात में बाघ गांव में आता है जानवरों को अपना निवाला बनाकर चला जाता है.
आए दिन गांव में बाघ के आने से ग्रामीण घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है. गांव के बाघ के पैरों के निशान साफ दिखाई देते हैं. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना जिला प्रशासन के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारियों को भी दी गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई न तो वन विभाग द्वारा और न ही जिला प्रशासन द्वारा की गई है.
ग्रामीणों का कहना है कि बाघ के आतंक के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है. शाम होते ही लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं. न ग्रामीणों को आशंका है कि नवादा जिले के कौआकोल जंगल से भटक कर बाघ इस इलाके में आ गया है.
Comments are closed.