बेगुसराय में पान दुकानदार की गिरफ्तारी के विरोध में लोगों ने थाना का घेराव कर दारोगा को पीटा
नूर आलम
बेगूसराय के बखरी में मंगलवार को सैकड़ो की संख्या में लोगों ने बखरी थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया और एक दारोगा की पिटाई कर डाली. लोग पुलिस द्वारा एक पान दूकानदार को बिना किसी आरोप के गिरफ्तार कर जेल भेजने से नाराज थे. वहीं बखरी थानाध्यक्ष ने लोगों का गुस्सा समाचार संकलन करने गये एक पत्रकार पर निकला दिया. थानाध्यक्ष ने पत्रकार के साथ मारपीट करते हुए उसकी मोबाइल भी छीन ली.
बताया जाता है कि सोमवार की देर रात बखरी पुलिस ने अम्बेडकर चौक स्थित पेट्रोल के समीप से शराब बेचने के आरोप में एक पान दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. स्थानीय लोगो की माने तो बखरी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार दुकानदार निर्दोष एवं सीधा-साथ इंसान हैं. वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की अहले सुबह सैकड़ो की संख्या में मौजूद महिला एवं पुरूषों ने बखरी थाना परिसर में जमकर बवाल काटा. इस दौरान लोगां ने बखरी इंस्पेक्टर सह थानाप्रभारी त्रिलोकी मिश्रा के खिलाफ जम कर नारे बाजी की. वहीं थाना के सामने स्थित बखरी-गढ़पुरा मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर पुलिसिया कार्यशैली पर रोष व्यक्त किया. इतने से लोगो का गुस्सा शांत नही हुआ और आक्रोशित लोगों ने हंगामा के दौरान बखरी थाना में कार्यरत एएसआई अरविंद पासवान के साथ आक्रोशित महिलाओ ने हाथापाई भी की. अपने को पीटता पाकर मौके पर से एएसआई नौ दो ग्यारह हो गया.
परिजनों ने बताया कि बीती रात लगभग ग्यारह बजे दुकानदार सुरेश तांती जब दुकान बंद कर रहे थे. इसी दौरान कोई पेट्रोल के समीप शराब पी रहा था, तथा पुलिस को आता देख मौके से फरार हो गया. उक्त जगह पर पुलिस ने शराब का बना दो पैग एवं आधा बोतल शराब बरामद किया. शक के आधार पर पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
सबसे शर्मनाक बात तो यह रही कि बखरी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर त्रिलोकी मिश्रा ने अपनी नाकामयाबी को छुपाते हुए लोगों के गुस्से का बदला लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर निकाला. साहब अपने पावर के नशे में इस कदर डूबे थे कि उन्होंने इस घटना का समाचार संकलन कर रहे एक स्थानीय संवाददाता को समाचार संकलन से रोकते हुए उसकी मोबाइल छीन कर पिटाई कर डाली. मालमे को तूल पकड़ता देख मोबाइल बाद में वापस कर दिया.
Comments are closed.