सीवान : मौलाना मजहरुल हक की जयंती पर होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में देश के महान स्वतंत्रता सेनानी और कौमी एकता का प्रतीक मौलाना मजहरुल हक की जयंती समारोह के आयोजन को लेकर मंगलवार को पूर्व काबीना मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मौलाना साहब की जयंती के अवसर पर 23 दिसंबर को जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमे देश के साहित्यकारों, कवियों, शायरों और विद्वान व बुद्धिजीवियों का जमावड़ा लगेगा.
उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को 12:00 बजे दिन से दरोगा प्ररसा राय महाविद्यालय के प्रांगण में अखिल भारतीय स्तर का सेमिनार आयोजित होगा. जिसका विषय है आधुनिक भारत का निर्माण; मौलाना मजहरूल हक की भूमिका. इस सेमिनार में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, वरिष्ठ पत्रकार अनिल चमडिया एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ नवल किशोर, विधान परिषद वीरेंद्र नारायण यादव व जयप्रकाश विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष लाल बाबू यादव शिरकत करेगें. वहीं इस सेमिनार का उद्घाटन जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करेंगे.
पूर्व मंत्री ने बताया कि 23 दिसंबर की रात्रि में 7:00 बजे से एक भारतीय कवि सम्मेलन मुशायरा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश के नामचीन कवि, शायर व कवित्री शामिल होंगे. जिनमे जाने-माने शायर वसीम बरेलवी बरेली, शशिकांत यादव मध्य प्रदेश, सुरेश अवस्थी कानपुर, डॉक्टर सर्वेश अस्थाना लखनऊ, अना देहलवी दिल्ली, बुद्धिनाथ मिश्रा देहरादून, हबीब हाशमी कोलकाता, शबाना शबनम उज्जैन, शास्त्री एटा शिवा त्रिपाठी बस्ती, निशा राय गोरखपुर, कलीम कैसर गोरखपुर व भूषण त्यागी वाराणसी आदि शिरकत करेंगे.
Comments are closed.