सीवान : महाराजगंज में योग शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज शहर के चेतनापुरी मोहल्ला स्थित पाठशाला ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में रविवार को शिक्षक सम्मान समारोह आयोजन किया गया. जिसमें पतंजलि के जिला योग प्रचारक अंगद कुमार ने योग शिक्षकों को गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला योग प्रचारक अंगद कुमार ने कहाँ कि योग की शिक्षा, योग पद्धति भारत की विरासत थी, और आज के समय में उस विरासत का नामोनिशान मिटा देने के लिए कुछ संगठन अप्रत्यक्ष रूप से संगठित होकर काम कर रही हैं. ये संगठन अंदर ही अंदर हम लोगों को पाश्चात्य संस्कृति के तरफ धकेलते जा रही है. आज पूरा का पूरा युवा पीढ़ी भौतिक सुख के तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. अंग्रेजी दवाओं का प्रचलन इस प्रकार बढ़ते चला जा रहा हैं कि हम लोग उसके बगैर जी नहीं पाएंगे परंतु सतयुग, द्वापर, त्रेतायुग यहां तक की आज से 50 वर्ष पहले तक का आकलन किया जाए तो आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति जगत का मुख्य चिकित्सा पद्धति था.
गौरतलब है कि पतंजलि की तरफ से नियमित रूप से गांवो में योग के प्रचार को लेकर नि:शुल्क योग कक्षा गांव में लगाने वाले योग शिक्षकों को सम्मानित किया गया और गांव में लगभग 120 नियमित निशुल्क योग कक्षा चल रही हैं.
कार्यक्रम में वीरेंदर कुमार सोनी वीरेंदर प्रसाद सिंह तनाथ राम सत्य नारायण साह बृजेश कुमार राकेश कुमार खुशबू भारती कविता कुमारी दिलीप सिंह हरविंदर सिंह धूपनाथ सिंह राजेश कुमार, राकेश कुमार, गायत्री गोस्वामी, खुशबू भारती, आशा कुमारी ,कविता कुमारी, कमलावती देवी, रब्या खातून, प्रहलाद सिंह, डॉक्टर वकील शर्मा तथा भरत प्रसाद आदि मौजूद रहे.
Comments are closed.