Abhi Bharat

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/SLDJ0oFVA8w

पटना में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ के सामने से ‘जागरूकता रथ’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.

बता दें कि यह जागरूकता रथ बिहार के सभी जिलों में सरकार द्वारा किये गये कार्यों के संबंध में लोगों को अवगत करायेगा. प्रथम चरण में प्रखण्ड स्तर तक तथा द्वितीय चरण में गांव एवं हाट-बाजार तक लोगों के बीच पहुँचेगा. इस जागरूकता रथ के साथ कला जत्था के कलाकारों द्वारा सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों के संबंध में विशेषकर समाज सुधार यथा शराबबंदी, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह उन्मूलन के दिशा में उठाये गये कदम के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा. जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को लगभग एक घंटे की फिल्म भी दिखायी जायगी. यह फिल्म सरकार के सात निश्चय, पथ निर्माण, स्वास्थ, शिक्षा, वंचित वर्गों के उत्थान, प्रशासनिक सुधार, समाजिक सुधार, कृषि सहित सभी महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में सरकार द्वारा किये गये कार्यों को समेकित रूप से प्रदर्शित करेगी.

इससे पूर्व मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ के सामने कार्यक्रम स्थल पर सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग मनीष कुमार वर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कला जत्था द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों का भी अवलोकन किया.

इस अवसर पर मुख्य सचिव दीपक कुमार, सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग-सह- मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.