बेगूसराय : संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर का 62वां परिनिर्वाण दिवस मना
पिंकल कुमार
https://youtu.be/__XHJMHwYp4
बेगूसराय जिला मुख्यालय स्थित गांधी स्टेडियम में गुरुवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का 62 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर दलित समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए.
सभा को संबोधित करते हुए जेएनयू से आये प्रोफेसर महेंद्र प्रताप राणा ने भाजपा और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया, वक्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जहां जहां सरकार है चाहे वह केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार उसे विकास की योजनाओं से कोई मतलब नहीं रह गया है जाती पाती मजहबी विद्वेष फैलाना, गाय हनुमान जी आदि चीजों में लोगों को भटकाकर यह सरकार लोगों को विकास के मुद्दे पर गुमराह कर रही है. आखिर नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो चुनावी घोषणापत्र में वादे किए थे वह क्यों पूरे नहीं हो रहे कहां गए वह ₹15 लाख हर खाते में देने का वादा, कहां गए दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बातें ? दरअसल केंद्र की मोदी सरकार और जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है वह विकास के मुद्दे से आम जनमानस का ध्यान डायवर्ट करने के लिए इस तरह की ओछी हरकतें कर देश के धर्मनिरपेक्ष छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं. अगर आप बाबा भीमराव अंबेडकर को सही में श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो उनके बताए आदर्शो और उनके बनाए संविधान में आस्था तो रखनी ही होगी, उनके दिखाए मार्ग पर चलना भी पड़ेगा.
वहीं वाम लोकतांत्रिक दलों के संयुक्त मोर्चा द्वारा सद्भावना मार्च का आयोजन किया गया. पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के नेतृत्व में निकले इस मार्च में धर्मनिरपेक्षता की रक्षा करना और संविधान बचाओ के नारेे लगाये गए। पूर्व सांसद ने कहा कि इस दिन को एक तरफ जहां वाम दल संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के स्मृति दिवस में इस दिन को मना रही हैं, वही बाबरी विध्वंस की खौफनाक याद को लोगों को बताने के लिए सद्भावना मार्च निकाला गया है.
Comments are closed.