मोतिहारी : केसरिया में दवा दुकानों में औषधि नियंत्रण विभाग की टीम की छापेमारी
एमके सिंह
पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया बाजार में आज उस समय अफरातफरी मच गयी जब जिला औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने दवा दुकानों में एकाएक छापेमारी शुरु कर दी.
छापेमारी शुरु होते ही केसरिया बाजार की दवा दुकाने एकबारगी बंद होने लगी. जिला औषधि निरीक्षक हेमंत कुमार ने बताया कि केसरिया के जय अंबे एवं विशाल ड्रग्स नामक थोक दवा की दो दुकानों में आज छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान बीस तरह की दवाओं के क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी गयी है और दो तरह की संदिग्ध दवाओं का नमुना भी टीम ने है.।औषधि निरीक्षक कुमार के मुताबिक इसके अलावे दो थोक दवा विक्रेताओं के दुकान की सभी तरह की दवाओं की भी जांच की गयी. औषधि निरीक्षक के मुताबिक जब्त दवाओं की जांच के बाद दोषी दवा विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.छापेमारी दल में सतीश कुमार एवं संजय कुमार शामिल थे.
मालूम हो कि केसरिया में सैकड़ों दवा दुकानें बगैर लाइसेंस की चल रहीं है. यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इन दवा दुकानों में दवा की आपूर्ति कहां से होती है? विभागीय नियमानुसार बिना जीएसटी के किसी भी दवा दुकानों को दवा देने का प्रवधान नहीं है.
सूत्रों की अगर माने तो केसरिया प्रखंड की सभी गैर लाइसेंसी दवा की दुकानें इन्हीं थोक विक्रेताओं के भरोसे ही चलती हैं. खैर, जो हो औषधि नियंत्रण विभाग की कार्रवाई ने दवा दुकानदारों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर उनका अब क्या होगा.
Comments are closed.