Abhi Bharat

जमशेदपुर : गुरु नानक देव के 549वां प्रकाश दिहाड़ा पर नगर कीर्तन निकली

अभिजीत अधर्जी

लौहनगरी जमशेदपुर में सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव जी का 549 वां प्रकाश दिहाड़ा के पावन अवसर पर शुक्रवार को विशाल नगर कीर्तन निकली गई.

जुगो जुग अटल श्री गुरुग्रंथ साहिब की अगुआई और सेंट्रल गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी की देख रेख में दिन के 11 बजे गुरुचरणों में सरबत के भले की अरदास के बाद नगर कीर्तन की शुरुआत हुई. पहली बार बिस्टुपुर के रामदास भट्ठा से निकली गई नगर कीर्तन में सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री सह स्थानीय विधायक सरयू राय, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युतवरण महतो, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अजय कुमार समेत विभिन्न राजनीतिक-सामाजिक संगठनों के अलावा प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी और हजारों की संख्या में सिख संगत शामिल हुए.

नगर कीर्तन में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल सुसज्जित वाहन पर पालकी साहब को विराजमान किया गया था, जिसके आगे पंज प्यारे चल रहे थें. पालकी के पीछे संगत, सीजीपीसी प्रधान और उनकी पूरी टीम, सभी गुरुद्वारा कमिटियों के प्रतिनिधि और कीर्तनी जत्थे शामिल थें. नगर कीर्तन में शामिल पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने गुरुनानक देव जी के प्रकाश दिहाड़ा पर सिख समाज समेत पूरे शहरवाशियों को बधाई दी.

You might also like

Comments are closed.