Abhi Bharat

चाईबासा : नये पुलिस कप्तान चंदन झा के पदभार संभालते ही मिली सफलता, दो हार्ड कोर नक्सली हुए गिरफ्तार

संतोष वर्मा

https://youtu.be/B2VAf28X0GQ

चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिला के नये पुलिस अधीक्षक के रूप में चंदन झा पदभार संभालते ही जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय के पोडाहाट जंगल में सक्रिय पीएलएफआई के एरिया कमांडर संजय टोपनो उर्फ मोटा के दस्ते के दो हार्डकोर नक्सली पौलुस हेस्सा और जुरा कुडू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, लेवी वसूलने वाला चिट्टी, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद किया गया है.

शुक्रवार को प्रेसवार्त्ता कर एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि दोनों करायकेला थाना अंतगर्त भालूपानी के पास नहर का कार्य करा रहे एक ठेकेदार को लेवी वसूलने के लिए चिट्टी जा रहे थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद
करायकेला थाना प्रभारी गौतम कुमार लगा कर इंतजार कर रहे थे, तभी दोनों नक्सली पहुंचे और पुलिस ने दबोच लिया.

इसके पूर्व चंदन झा ने आज ही जिले के नये एसपी के रूप में पदभार भी संभाला और मीडिया को उक्त जानकारी दी.

You might also like

Comments are closed.