चाईबासा : जेटेया पुलिस ने 10 माह पूर्व हुई हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार
संतोष वर्मा
चाईबासा जेटेया थाना क्षेत्र के गितीकिन्दों जंगल में बड़ापासिया का हरिश बोबंगा को पिला खिलाकर उसके साथी जोगेन लागुरी अपने तीन साथियों के साथ जमकर पिटाई कर दिया और पत्थर से मार कर उसे गितीकिन्दों जंगल के खेत मरा समझ कर फेक दिया गया था. लेकिन हरिश ने किस्मत से उस वक्त बच गया लेकीन हरिश नें जिंदगी और मौत के बीच करीब 13 दिनों तक कभी चाईबासा तो कभी टाटा तो कभी रांची के अस्पतालों सांसे गिनते रहे और अंतः 18 जनवरी को हरिश ने रांची के रिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
वहीं मृतक के परिजन को न्याय दिलाने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान जी क्रांती कुमार के दिशा र्निदेश पर दो माह पहले बिरसा बोबंगा को जेटेया पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसके बाद हरिश बोबंगा की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी जोगेन लागुरी की तलाश में जेटिया पुलिस जुट गई अंतः जेटेया थाना प्रभारी चंदन कुमार पुलिस कप्तान जी क्रांती कुमार के निर्देश पर बड़बिल से जोगेन लागुरी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया.
मंगलवार को जोगेन को जेटेया पुलिस ने जेल भेज दिया. हालांकि इस हत्या कांण्ड का एक और अभियुक्त बानी लागुरी अब भी पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रहा है.
Comments are closed.