गोपालगंज : 196 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

हितेश कुमार वर्मा
गोपालगंज के बैकुंठपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान 196 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि बैकुंठपुर थानाध्यक्ष अमितेश कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक इंदुभूषण कुमार रात्रि गश्ती के दौरान बलहा गांव के पंकज पांडेय के यहां छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 750 एमएल के 36,375 एमएल की 125 तथा 180 एमएल की 35 बोतल ऑफिसर चॉइस ब्लू हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गई.
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस सिलसिले में सहायक अवर निरीक्षक इंदु भूषण कुमार के बयान पर थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेजा गया है.
Comments are closed.