पटना : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ घाटों का किया भ्रमण
अभिषेक श्रीवास्तव
https://youtu.be/4CupfeafD_0
पटना में मंगलवार को लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 7, सर्कुलर रोड स्थित आवास में अस्ताचलगामी सूर्य को अपने परिवार के निकट सदस्यों के साथ अर्घ्य अर्पित किया और राज्यवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये ईश्वर से प्रार्थना की.
वहीं मुख्यमंत्री ने दानापुर के नासरीगंज घाट से खाजेकलां घाट तक स्टीमर द्वारा गंगा नदी के विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण किया और छठव्रतियों एवं राज्यवासियों को छठ की शुभकामनायें दीं.
बता दें कि लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर अस्ताचल भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. घाटों पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभिवादन हाथ उठाकर किया. मुख्यमंत्री ने भी सभी लोगों का अभिवादन हाथ उठाकर स्वीकार किया. मुख्यमंत्री ने तमाम घाटों पर छठव्रतियों के लिये की गयी सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, विद्युत एवं अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया.
Comments are closed.