चाईबासा : पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, एके-47 80 जिंदा कारतूस सहित भारी संख्या में सामग्री बरामद

संतोष वर्मा
चाईबास जिले में पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले. पुलिस ने घटनास्थल से एक डीबीबीएल गन ak-47 का 180 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन, 12 बोर बंदूक की गोली 46 पीस, कपड़ा, जूता, पिट्ठू वर्दी, कंबल और दैनिक उपयोग में आने वाले वस्तु को बरामद किया है. साथ ही लैपटॉप, 12 मोबाइल और नगद 735 रुपया भी बरामद किया गया है.
एसपी क्रांति कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि टेमना (गुदड़ी थाना क्षेत्र) पहाड़ पर पीएलएफआई का संतोष कांडुलना एवं बोयदा का सशस्त्र दस्ता 8-10 की संख्या में पहाड़ ठहरा हुआ है. बगल के टेमना गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होगा. वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाया है.
सूचना के बाद सौदे से सीआरपीएफ 94 बटालियन का एक कंपनी और मनोहरपुर थाना से जिला बल के प्रतिनियुक्त एसआई अर्जुन पंडित साथ में सशस्त्र बल को लेकर शाम को अभियान में प्रस्थान किए. शानिवार रात 11 बजे के आस-पास टेमना गांव के आस पास पहुंचे तो ढोल मांदर की आवाज सुनाई पड़ रही थी और आसपास के गांव के लोग हो रहे कार्यक्रम में जुटे थे. एसपी ने बताया कि रात अधिक होने एवं भीड़ की अधिकता होने के कारण गांव में ऑपरेशन करना सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित नहीं था तो रात को पहाड़ पर ही लुप लिया गया और सुबह सुबह में पीएलएफआई नक्सलियों के ठहरने वाले स्थान पर सर्च अभियान प्रारंभ किया गया. पुलिस को देखते ही नक्सलियों की तरफ से फायरिंग शुरू कर दिया गया तो नक्सलियों की आत्मसमर्पण करने को कहा गया तो वह लोग आत्मसमर्पण नहीं किया और फायरिंग जारी रखा. पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग शुरू की. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली हथियार छोड़कर भाग गए. पुलिस और सुरक्षा बल पूरे एरिया में सर्च अभियान चला रहे हैं.
Comments are closed.