गोपालगंज : खेत मे युवक की लाश मिलने से सनसनी, हत्या कर फेंके जाने की आशंका

हितेश कुमार
https://youtu.be/Zx8Bnp-QcMo
गोपालगंज में रविवार की सुबह खेत से एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. घटना जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पकरी मोड़ के समीप खेत की है.जहां एक युवक की हत्या कर अपराधी लाश को रख कर फरार हो गये.
रविवार की सुबह जब गाँव की महिलाएं शौच के लिये खेत में जा रही थी तब उन्होंने आचानक रखी हुई लाश को देखा. शव देखने के बाद महिलाओं ने इसकी सूचना गाँव मे दी जिसके बाद लोगों की भीड़ वहां इकट्ठी हो गयी. मृतक की पहचान एकडेरवा गाँव निवासी 21 वर्षीय राम सिंह के रूप में हुई.
ग्रामीणों की सूचना पर बैकुंठपुर पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी. उधर, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं स्थानीय पूर्व विधायक ने भी मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया और घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस से बात की.
Comments are closed.