Abhi Bharat

चाईबासा : ‘तमसो मा ज्योतिर्गमया… सीआरपीएफ की मुहिम के तहत सारंडा में उतरी दिवाली, 197 बटालियन ने अंधेरे घरों में बल्ब लगाकर की रौशनी

संतोष वर्मा

https://youtu.be/F3dRT_bsENA

‘हम बल्ब की रौशनी का प्रबंध कर रहे हैं जिसके सहयोग से हमे ज्ञान की रौशनी की तरफ जाना है…ताकि हम अपने अंधेरो से लड़ने में सक्षम हो सके’, उक्त विचार 197 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट परम शिवम् द्वारा चाईबासा में सारंडा के अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र थल्कोबाद में विद्युत्-आपूर्ति की व्यवस्था का शुभारम्भ करने के मौके पर व्यक्त किये गए.

इस मौके पर आयोजित समारोह में उनके द्वारा ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बोला गया कि मुख्य रूप से बच्चो की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए सीआरपीएफ, विशेषकर झारखंड सेक्टर और वाहिनी द्वारा यह पहल की गयी कि दुर्गम इलाको में स्थित कैम्पों के नज़दीक गाँवों में अपने संसाधनों से बिजली मुहैया कराई जाए और इसी के तहत आज यह प्रयास किया गया है. जिसमे थल्कोबाद गाँव के पचास घरो को एक बत्ती कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है और कैंप में स्थित जनरेटर के माध्यम से निर्धारित समय के लिए इन घरो को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी ताकि बच्चो की पढ़ाई सुचारू ढंग से हो सके. उन्होंने कहा कि दिवाली का अर्थ सिर्फ अपने लिए प्रकाश की व्यवस्था करना नहीं है बल्कि दीपावली का वास्तविक अर्थ दूसरों के लिए प्रकाश की व्यवस्था करना है बल्कि सही अर्थ तो यह है कि हर प्रकार के अंधेरो के विरुद्ध प्रकाश का आयोजन ही दीपावली है, उन्होंने आगे बताया कि आज़ादी के बाद यह पहला अवसर है जब सारंडा की वादियों में रौशनी उतरी है, प्रकाश आया है और वास्तविक अर्थों में दीपावली का पर्व आयोजित हुआ है.

इसके पूर्व बोलते हुए बटालियन के डिप्टी कमांडेंट आशीष कुमार द्वारा बताया गया कि संपूर्ण झारखंड में ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा इस प्रकार की मुहिम चलाई जा रही है कि अपने-अपने जिम्मेदारी के इलाके को मुख्य-धारा के संपर्क-साधनों से जोड़ा जाए, अपने संसाधनों से भले ही सीमित समय के लिए लेकिन हर घर में रोशनी का इंतजाम किया जाए और स्कूलों की व्यवस्था चाक-चौबंद हो इसके लिए भी कोशिश की जाए और यही हमारा प्रयास है कि इलाके को असंपर्क के अंधकार से संपर्क के प्रकाश की ओर ले जाएं. साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले समय में स्थानीय प्रशासन और समाजसेवी संगठनो के साथ मिलकर कई और भी कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
कार्यक्रम के आरम्भिक चरण में कमांडेंट परम शिवम द्वारा ग्राम की दो सबसे अधिक वृद्ध स्त्रियों- अस्सी वर्षीया फालो गगरई और 75 वर्षीया जवनी पूर्ति के साथ मिलकर संयुक्त रूप से लीवर उठाकर मिनी पॉवर स्टेशन का शुभारम्भ कर ग्राम थल्कोबाद में बिजली बहाल की गयी.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे और उन्होंने अपनी समस्याए भी इस अवसर पर रखी. जिनके समाधान हेतु हर संभव प्रयास करने का भरोसा उन्हें दिलाया गया समारोह में बटालियन के अन्य अधिकारियो सहित गुलाब सिंह सहायक कमांडेंट की उपस्थित उल्लेखनीय रही.

You might also like

Comments are closed.