बाढ़ : बस से कुचलकर युवक की मौत, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
https://youtu.be/NZHYX7gC1UI
बाढ़ में बुधवार को एनटीपीसी थाना के अंतर्गत रैली गांव के पास बस के कुचले जाने से एक युवक की मौत हो गई. बस से कुचले जाने के बाद युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों व ग्रामीणों को जैसे ही सूचना मिली मृतक का शव को लेकर कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. वहीं पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच गए ग्रामीणों और परिजनों को समझा बुझाकर किसी तरह जाम को हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल में भेजा.
बता दें कि राजीव रंजन पढ़ाई करके वापस अपने घर आ रहा था. इसी दौरान बस द्वारा कुचले जाने से इसकी मौत हो गई. वहीं बस चालक ने कुचले जाने के बाद बस लेकर भागने का प्रयास किया. लेकिन आगे गुलाबबाग में खेसारी लाल यादव के साथ कथित रूप से हुई मारपीट को लेकर लगे बिहार बंद के जाम में फस गई. जिसके बाद पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
Comments are closed.