नवादा : उत्पाद विभाग की टीम ने की छापेमारी, हजारों लीटर अर्द्ध निर्मित महुआ शराब जब्त
सन्नी भगत
https://youtu.be/BUFSiwWvy5U
नवादा उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की अहले सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गौरी घाट में नदी के किनारे बांस की झाड़ियो के बीच मिट्टी के अंदर गाड़ कर रखी गई 10 ड्रम में रखी लगभग 1500 लिटर जावा महुआ और 35 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद किया. हालांकि पुलिस को देख कारोबारी भागने में सफल रहा.
उत्पाद निरीक्षक विनोद कुमार खलीफा ने बताया कि लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गौरी घाट में नदी के किनारे कुछ लोग अवैध महुआ शराब की भट्टी चला रहे है. इसकी सूचना पर आज उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा अहले सुबह सघन छापेमारी की गई और वहां बांस की झाड़ियो में मिट्टी के अंदर छुपा कर रखी गई 10 ड्रम मे लगभग 1500 लीटर अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया.
वहीं तैयार 35 लीटर महुआ शराब को जब्त किया. उत्पाद विभाग की टीम कारोबारी की तलाश में जुट गई हैं.
Comments are closed.