सीवान : जीरादेई के ठेपहां बाजार में हुआ देवी जागरण कार्यक्रम, रात भर डटे रहें दर्शक

संदीप यति
https://youtu.be/O7Z5BwweYIw
सीवान के जीरादेई प्रखंड के ठेपहां बाजार में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दुर्गा माता के दरबार मे दीप जलाकर किया गया. हर साल की भांति इस साल भी ठेपहा बाजार में देवी जागरण का कार्यक्रम को किया गया. जिसमे दूर दूर से लोग देवी जागरण के लिए आये.
बता दें कि सबसे पहले कलाकार रंजीत गिरी ने भजन गाकर देवी जागरण में आये भक्तो ने रंजीत गिरी का कलाकार देखकर झूम उठे और अपना दोनो हाथ ऊपर उठाकर माता के नाम लेकर जयकारा लगाने लगे. जयकारा इतना तेज लगने लगा कि ठेपहा बाजार के चारो तरफ जयकारों से गूंज उठा. देवी जागरण को देखने के लिए लगभग हजारों की संख्या में भक्तों ने अपना कीमती समय निकालकर दूर-दूर से आये भक्तो ने देवी जागरण का आनंद लिए और माता रानी की जय का जोर जोर से जयकारा भी लगाए. यही नही देवी जागरण में कोई असामाजिक तत्व के लोग आकर गलत न करे उसको देख रेख में जीरादेई थाना प्रभारी सुनील कुमार ने अपने दल बल के साथ देवी जागरण में मौजूद थे. देवी जागरण का कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से किया गया.
देवी जागरण में आये कलाकारों में रंजीत गिरी, चन्ना लाल यादव, कलाकार रुचि सिंह, कलाकार माना सिंह, मुस्कान, कलाकार राजा रंगीला, कलाकार सीताराम सहरी, आदि कलाकारों ने बारी बारी से अपना कलाकार दिखाए.
Comments are closed.