सीवान : महाराजगंज में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के आगमन के पूर्व जमकर हुआ हंगामा, लोगों ने फेंकी कुर्सियां
शाहिल कुमार
https://youtu.be/IuUFOtYhFNA
सीवान में रविवार को महाराजगंज-मशरख रेल लाइन के उदघाटन के पूर्व महाराजगंज को स्टेशन को हाल्ट हो जाने से लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला. नाराज लोगों ने नवनिर्मित महाराजगंज-मशरख रेलखण्ड के उद्घाटन के लिए रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के आने के पूर्व जमकर हंगामा किया और कार्यक्रम के लिए सजाई गई कुर्सियों को फेंकना शुरू कर दिया.
उग्र होकर कुर्सियां फेंक रहे लोगों का कदम था कि आजादी के पूर्व भी अंग्रेजो के जमाने मे यह रेल स्टेशन व रेल रेक पॉइंट था. लेकिन अब इसे हाल्ट में परिवर्तित किया जाना न सिर्फ महराजगंज वासियों के साथ एक भद्दा मजाक है बल्कि महाराजगंज की ऐतिहासिकता का अपमान भी है. आक्रोशित लोगों ने कुर्सियां फेंकने के साथ साथ रेलवे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
लोगों के इस प्रदर्शन और हरकत से कुछ देर के लिए माहौल अशांत हो गया. कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मंच से लोगों को शांत होने की अपील की. वहीं लोगों की उग्रता को देखते हुए पुलिस ने उग्र लोगों के खिलाफ खड़ी हुई. पुलिस को देख प्रदर्शनकारी भाग खड़े हुए.
Comments are closed.