नवादा : डीएम-एसपी ने आपसी सौहार्द व भाईचारा के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील की
सन्नी भगत
नवादा के जिलाधिकारी कौशल कुमार और एसपी हरि प्रसाथ एस ने लोगों से दुर्गा पूजा को पारस्परिक सद्भाव, भाईचारा, शांति और हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की है.
गुरुवार को डीएम कहा कि जिला के विभिन्न जगहों पर सभी पूजा पंडालों में प्रशासन की विशेष नजर हैं. श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है. चार पहिया तथा दो पहिया वाहन बनाये गए पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें. डीएम ने कहा कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार का भड़काऊ गीत न बजाएं जिससे किसी की भावना आहत हो. दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से गुजरे, असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी पूजा समितियों को अपने आने पूजा पंडाल में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया है. लगभग सभी छोटे बड़े पूजा पंडालों को समिति द्वारा सीसीटीवी के निगरानी में रखा गया है ताकि असामाजिक तत्वों की आसानी से पहचान हो सके.
वहीं पुलिस कप्तान हरी प्रसाथ एस ने लोगों को नवरात्री की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आपसी सौहार्द व भाईचारा के साथ दुर्गा पूजा मनाए. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर नवादा पुलिस एलर्ट है और सोशल मीडिया एवं अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस नजर रखे हुए है. गुरुवार को पुलिस अधीक्षक हरी प्रसाथ एस ने नवादा शहर का भ्रमण किया और विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सम्बंधित समिति के सदस्यों एवं पुलिस बलों को जरूरी निर्देश दिया.
Comments are closed.