Abhi Bharat

बेगूसराय : देसी शराब बनाते महिला समेत चार लोग गिरफ्तार, दर्जनों भट्टियां और दो हजार लीटर महुआ शराब को किया गया नष्ट

कमल आर्य

बेगसराय में बखरी पुलिस इन दिनों शराब माफियाओं पर पूरी तरह से नकेल कसने के मूड़ में नजर आ रही है और क्षेत्र में इन दिनों शराब को लेकर लगातार छापेमारी भी कर रही है. जिससे शराब माफियाओं के साथ-साथ शराबियों में हड़कंप मचा हुआ है. सोमवार की अहले सुबह दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो महिलाओं धंधेबाज समेत दो अन्य को गिरफ्तार किया गया.

बता दें कि लगभग तीन बजे बखरी पुलिस ने तीन जिला के सीमावर्ती इलाका नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाला पचैला चौड़ में महुआ शराब को लेकर सघन छापेमारी किया. जिसमें बखरी पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली. छापेमारी के दौरान लगभग दो हज़ार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित महुआ शराब को नष्ट एवं दर्जनों भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ धंधेबाज मौके से फरार होने में सफल हुए. जबकि दो लोगों को शराब बनाते हुए मौके से गिरफ्तार किया गया.

दूसरी ओर बखरी पुलिस ने रामपुर के गुढ़ियारी मोहल्ले से दो महिला को शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया. छान-बीन के दौरान उसके घर 5 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया गया।इस मामले में स्वर्गीय फूलो मुखिया के 45 वर्षीय पुत्र अशोक मुखिया, स्व सोनेलाल मुखिया के 47 वर्षीय पुत्र पशुपति मुखिया, स्व सिंघेश्वर मुखिया की 55 वर्षीय पत्नी माजा देवी एवं उनकी 28 वर्षीय पुत्री ममता देवी को गिरफ्तार किया गया.

मामले के बारे में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर बखरी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त दोनों जगह पर बीते कुछ दिनों से महुआ शराब का निर्माण हो रहा है. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर दो हज़ार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित महुआ शराब सहित 25 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. वहीं इन दोनों मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

You might also like

Comments are closed.