Abhi Bharat

बाढ़ : रेल पटरी का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व मध्य रेल जीएम एलसी त्रिवेदी

ब्रजकिशोर ‘पिंकु’

बाढ़ में गुरुवार की शाम पूर्व मध्य रेलवे के जीएम एलसी त्रिवेदी एवं दानापुर डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर दर्जनों अधिकारियों के साथ तिलैया से बाढ़ एनटीपीसी तक कोयला गाड़ी के लिए बिछाए जा रहे रेल पटरी का निरीक्षण करने बाढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे.

इस संदर्भ में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बख्तियारपुर के निकट करनौती हाल्ट से बाढ़ एनटीपीसी तक कोयला गाड़ी के लिये दोहरी रेल लाइन बिछाई जा रहा रही है. जहाँ अथमलगोला के पास कुछ ग्रामीणों ने जमीनी समस्या के कारण काम को रोकबा दिया गया है. इसी को देखने के लिए बख्तियारपुर से बाढ़ तक बिछाए जा रहे रेल पटरी का निरीक्षण करने आये हैं.

जमीनी समस्या सुलझते ही काम को पुनः चालू कराया जा रहा है. नटीपीसी के लिए अलग से रेल लाइन बिछ जाने से उस लाइन पर सिर्फ कोयला गाड़ी ही चलेगी .

You might also like

Comments are closed.