हजारीबाग : 200 करोड़ की राशि के प्रस्तावित सौ भवनों का निर्माण पूरा नहीं किन्तु राशि की हो गई निकासी
कुंवर यादव
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के मुख्यालय हजारीबाग जिले में करीब 200 करोड़ की राशि खर्च कर सौ के करीब भवन बनाए गए. इन भवनों में विद्यालय, छात्रवास, स्टेडियम, अस्पताल, आंगनबाड़ी भवन शामिल हैं. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा विगत कई वर्षों पहले यह सारी भावनो का निर्माण के लिए स्वीकृति मिली थी लेकिन यह सारे भवन निर्माण कार्य अब तक बाधित पड़े हुए हैं और कुछ भवन लंबे समय से अधूरे पड़े हुए हैं. लेकिन, यह सारा जो ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के द्वारा भवन निर्माण कार्य आज तक पूर्ण नहीं हो पाया है. लेकिन, मजे की बात यह है कि यह जो सारे भवन अधूरे पड़े हैं और पैसा पूरी निकासी कर ली गई है.
बता दें कि मनोज कुमार गुप्ता ने सूचना अधिकार अधिनियम के सहयोग से जब शिकायत किया. उसके बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्यमंत्री जन संवाद के द्वारा सीधी वार्ता उपायुक्त हजारीबाग और मनोज कुमार गुप्ता शिकायतकर्ता के द्वारा फेस टू फेस किया गया. उसके बाद यह सारे अवैध रुपए निकासी करने का आरोप जब उपायुक्त हजारीबाग से लगाया गया तो हजारीबाग के उपायुक्त ने जांच कर उचित कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
अब देखना यह होगा की यह कार्रवाई कब तक और यह जो 200 करोड़ का जो लगभग 100 भवन का निर्माण जो करना है उसका स्थिति कब और कैसे दिखाई देगी आने वाला समय ही बताएगा.
Comments are closed.