चाईबासा : चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का आठवां वार्षिक अधिवेंशन संपन्न
संतोष वर्मा
चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की अष्टम वार्षिक (सत्र 2017-19 की प्रथम) आम सभा का विधिवत उदघाटन अमला टोला स्थित लक्ष्मी बैंक्विट हॉल मैं चेंबर के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया.
आम सभा की कार्यवाई अध्यक्ष नीतिन प्रकाश के स्वागत भाषण से शुरू की गई सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि चेंबर रूपी वटवृक्ष को शिंचन प्रदान करने में पुरी कार्यसमिति के सदस्यों का मुझे भरपूर सहयोग मिला और आशा करते हैं कि आने वाले वर्षों में भी इसी तरह सभी का साथ एवं आशीर्वाद अनवरत प्राप्त होता रहेगा. उन्होंने कहा कि चेंबर का यह प्रयास रहा है कि इस जिले के व्यवसायियों को भी उद्योग लगाने हेतु सरकारी भूखंड उपलब्ध हो इस वर्ष ये सफलता चाईबासा चेंबर को प्राप्त हुई परिणाम स्वरूप जिला प्रशासन द्वारा 472 एकड़ भूखंड झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण को हस्तांथरित किया गया. जिसकी आवंटन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है यह सफलता जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगी. हमारी व्यवसायियों का उद्योगपति बनने का सपना इसी जिले में साकार होगा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे विचार अलग अलग हो सकते हैं परंतु हमारी विचारधारा एक होनी चाहिए.
हमारा उद्देश्य भी एक होना चाहिए और इस संस्था की कार्य संस्कृति भी एक हो जो हम सभी को एक सूत्र में पिरोये रख सके. मेरी अपील है कि लोगों को सर्वप्रथम संस्था एवं इनके संविधान से निस्वार्थ होकर जुड़ना चाहिए ताकि संस्था का सर्वांगीण विकास हो सके. उद्घाटन भाषण चेंबर के संस्थापक अनूप सुल्तानिया द्वारा दिया गया निवर्तमान अध्यक्ष ललित शर्मा उपाध्यक्ष आनंद वर्धन प्रसाद एवं दिलीप खंडेलवाल ने भी सभा को संबोधित किया. इस वर्ष किए गए कार्यों का प्रतिवेदन सचिव मधुसूदन अग्रवाल द्वारा आम सभा में प्रस्तुत किया गया. जिसमें कुछ प्रमुख बातें यह है कि इस वर्ष चाईबासा चेंबर ने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए ब्लड बैंक मैं रक्त की कमी को देखते हुए बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें कुल 150 लोगों ने रक्तदान किया. जिससे कि चाईबासा ब्लड बैंक में रक्त कि कमी दूर हुई. साथ ही झारखंड सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए ट्रेड लाइसेंस की अनिवार्यता को देखते हुए ट्रेड लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 150 व्यवसायियों द्वारा ट्रेड लाइसेंस के लिए निबंधन कराया गया. इस वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष विकास गोयल द्वारा प्रस्तुत किया गया.
भोजन अवकाश के बाद खुले सत्र में चेंबर के सदस्य सुनीत शर्मा, वरिष्ठ सदस्य अशोक सर्राफ, पूर्व उपाध्यक्ष जयप्रकाश मुंदड़ा, सुमित खीरवाल व दिलीप चिरानिया द्वारा किए गए प्रश्नों का जवाब चेंबर के अध्यक्ष द्वारा दिया गया. इस अष्टम आम सभा में चाईबासा चेंबर के 130 सदस्य एवं चेंबर के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकारिणी के सदस्य एवं विभिन्न उप समितियों के चेयरमैन उपस्थित थे. मंच संचालन कार्यकारिणी सदस्य संजय चौबे द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव रितेश चिरानिया द्वारा दिया गया. अंत में चाईबासा चेंबर के पूर्व उपाध्यक्ष प्रकाश पसारी एवं वरिष्ठ सदस्य बाबूलाल पटेल के निधन पर सभा में 2 मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
Comments are closed.