सीवान : प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने किया आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ
रवि गुप्ता
रविवार को पूरे भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी आयुष्मान भारत योजना का सीवान समाहरणालय सभागार में बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री सह सीवान जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया.
इस दौरान मंत्री ने कहा कि शहरो से लेकर गाँवो तक के लोगो को जो अंत्योदय के अंतर्गत आते हैं, वे इस योजना का लाभ उठा सकते है और जो इस योजना के अंतर्गत नही आते हैं उनका नाम इस योजना से काटा जायेगा. उन्होंने कहा कि और जिन लोगो का नाम इस योजना के अंतर्गत आता है उनका नाम जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की विशेषता इस प्रकार है. पहला कि पाँच लाख की बीमा प्रति वर्ष प्रति परिवार, दूसरा परिवार के आकार, आयु और लिंग का कोई प्रतिबंध नही है, तीसरा सरकारी डेटाबेस में मौजूद सभी योग्य सदस्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन में शामिल होंगे.
वहीं इस मौके पर सांसद ओमप्रकाश यादव, सदर विधायक ब्यासदेव प्रसाद व जिलापदधिकारी सुश्री रंजना सहित तमाम अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद रहे.
Comments are closed.