चाईबासा : सारंडा में भाजपा छोड़ जेवीएम में शामिल हुए आधा दर्जन नेता, 29 सितंबर को जगन्नाथपुर में करेगें पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी सभा
संतोष वर्मा
चाईबासा में 2019 में होने वाली लोकसभा व विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बजते ही विभिन्न राजनीतिक दल में के कार्यकर्ताओं में पार्टी छोड़ कर दुसरे पार्टियों में शामिल होने की होर मची है. रविवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला के सारंडा क्षेत्र के किरीबुरू, मेघाताबुरू, जामदा व गुवा क्षेत्र के कई कार्यकर्ता भाजपा छोड़ कर झारखंण्ड विकास मोर्चा के पार्टी में शामिल हुए.
मालुम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर अनुमंडल के प्रखंड मुख्यालय के जगन्नाथपुर रसैल प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में सभा को संबोधित करेगें. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष हेमंत सिंह देव व जिला महासचिव शंभू हाजरा के संयुक्त रूप से जगह जगह सभा की जा रही है. संभवत: पूर्प मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी 29 सितंबर को शहीदों की जगन्नाथपुर अनुमंडल से चुनाव की तैयारी को ले शंखावाद करेगें.
गौरतलब है कि किरीबुरु मेघाहाहातुबुरू जामदा गुवा से भाजपा के 50 से अधिक सक्रिय एवं पुराने कार्यकर्ताओं ने झारखंड विकास मोर्चा की राह पकड़ने के लिए जे भी एम अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मारण्डी से मुलाकात की. आने वाले दिनों मे सारण्डा मण्डल के कुछ और पुराने और सक्रिय भाजपाई मधु कोड़ा एवं जेएमएम की राह पकड़ने का मन बना चुके हैं.
आप को बताते चले कि पूर्व मे भाग एक नोवामुण्डी जिला परिषद् सदस्य शम्भु हाजरा एवं जगन्नाथपुर जिला परिषद सदस्य अभिषेक सिंकु भाजपा को अलविदा कह चुके हैं. सभी भाजपाई का कह ना है कि बार बार जिला अध्यक्ष को सारण्डा मण्डल की समस्याओं एवं निक्रय मण्डल अध्यक्ष की ओर ध्यान आकृष्ट करने पर भी जिलाध्यक्ष ने कोई कार्यवाही नहीं की. पार्टी मे सारण्डा मण्डल अध्यक्ष जैसे काम नहीं करके चाटुकारिता चमचागिरी करता है उन्हीं की पूछ है. हम सभी पार्टी मे उपेक्षित महसूस कर रहे है.
Comments are closed.