Abhi Bharat

दुमका : भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ अवैध पत्थर खदान संचालक गिरफ्तार

दुमका जिले के नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शिकारी पाड़ा पुलिस ने भारी मात्रा ने विस्फोटक समेत अवैध पत्थर खादान संचालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना थाना क्षेत्र के सिलायपहाड़ी गांव से शनिवार को मिली थी.

छापेमारी टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी मनोज ठाकुर कर रहे थे. सूचना मिलने पर सहयोगी एएसआई लखबीर सिंह चहल, अश्वनी झा सहित दल-बल के साथ सिलायपहाड़ी गांव पहुंचे. जहां अवैध खादान संचालक प्रदीप पोद्दार को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया. दुमका जिले के नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा ने विस्फोटक समेत अवैध पत्थर खादान संचालक को गिरफ्तार किया है. शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना थाना क्षेत्र के सिलायपहाड़ी गांव से मिली थी. छापेमारी टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी मनोज ठाकुर कर रहे थे. सूचना मिलने पर सहयोगी एएसआई लखबीर सिंह चहल, अश्वनी झा सहित दल-बल के साथ सिलायपहाड़ी गांव पहुंचे. जहां अवैध खादान संचालक प्रदीप पोद्दार को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया.

थाना प्रभारी ठाकुर ने बताया कि पुलिस मौके से 100 पीस जिलेटीन, 100 पीस डेटोनेटर, दो ब्लास्टिंग मशीन, 20 किलोग्राम अमोनियम नाईट्रेट बरामद किया. पुलिस अवैध खदान संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यहां बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध खदान संचालन पर रोक लगाने को कानूनी कार्रवाई कर नकेल कसते हुए यह बड़ी कामयाबी हैं मानी जा रही है.

You might also like

Comments are closed.