दुमका : झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष अरबी खातून ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर जतायी आपत्ति
दुमका में प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष अरबी खातुन के द्वारा शनिवार को प्रेसवार्ता की गई. प्रेसवार्ता में अरबी खातुन ने वर्तमान की केंद्र तथा राज्य सरकार की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि आज देश मे अराजकता की जो स्थिति बनी हुई है, इस माहौल में कोई अपने को सुरक्षित महसूस नही कर रहा है. आये दिन सैनिक मारे जा रहे है और 56 इंच सीना का दम्भ भरने वाले तथाकथित प्रधान सेवक जी चुप्पी साधे हुए है.
महिला सुरक्षा की बात की जाय तो आज महिलाएं कही भी सुरक्षित नही रही आये दिन महिलाएं, बच्चियों तथा छात्राओं के साथ हिंसक तथा आपराधिक घटनाये घट रही है. एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते है और उनके पार्टी की साशन वाली राज्य झारखण्ड में 3600 विधालयो को बंद किया जा रहा है. विद्यालय बन्द हो जाएगा तो बच्चियां पढ़ेंगी कहाँ ? छात्राएं छात्रावास में भगवान भरोसे रह रही है. उनके सुरक्षा का कोई व्यवस्था नही है. अभी हाल के दिनों में छात्रावासों में रहने वाली छात्राओं के साथ आपराधिक तथा यौन शोषण में बहुत वृद्धि हुई है. विद्यालय बन्द हो जाने से राज्य की शिक्षा व्यवस्था बदहाल हो जाएगी. इतनी बड़ी संख्या में सरकार शिक्षकों को सरकार कहाँ समायोजित करेगी ?सरकार विकास की बात कर रही है और विकास जो है वह सिर्फ सभी वस्तुओं के मूल्यों में हुआ है. लोगो के जीवन शैली में कोई बदलाव नही आया है. गरीबो के थाली से भोजन गायब हो रहे है. स्वस्थ व्यवस्था ऐसी की टॉर्च की रोशनी में लोगो का आधा अधूरा इलाज हो रहा है. छोटी छोटी बीमारियों के लिए गरीब लोगों का बाहर रेफर किया जा रहा है और लोग पैसे के अभाव में दम तोड़ रहे है. ऐसी निकम्मी सरकार को रहने का कोई अधिकार नही है.
इस प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से संथाल परगना के जोनल प्रवक्ता संजीत सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि छवि बागची, छवि दास, महेश राम चंद्रवंसी, बलाय चंद्र लायक, महिला नेत्री पुष्पा हिम्तसिंका व युवा कांग्रेस के दुमका जिला उपाध्यक्ष सहरोज शेख मुख्य रूप से उपस्तिथ थे.
Comments are closed.