ट्रैक्टर की टक्कर से बाईक पर पीछे बैठी महिला की मौत, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम
मोo नेयाज अहमद
सीवान के बड़हरीया थाना थाना क्षेत्र के हारदोबारा गांव में सोमवार को एक ट्रैक्टर और एक बाइक में टक्कर हो गयी जिससे बाईक पर पीछे बैठी महिला की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को बीच सड़क पर बड़हरिया-तरवारा रोड को जाम कर घंटो प्रदर्शन किया. मृत्त महिला गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के सानी बसंतपुर गाँव की रहने वाली थी.
बताया जाता है गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के सानी बसंतपुर गांव निवासी दीनानाथ महतो की पत्नी मीना देवी सोमवार को अपने बेटे के साथ बड़हरिया बाजार जा रही थी. इसी बीच हरदोबारा बाजार के समीप उनकी बाइक को सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने टक्कर जड़ दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाईक पर पीछे बैठी मीना देवी काफी तेज गति से सड़क पर उछल कर गीर गयी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गये.
मीना देवी की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने उनके शव को बीच सड़क पर रोड जाम कर दिया. जिससे बड़हरिया-तरवारा रोड पर आवागमन ठप हो गया. वहीं लोगों के प्रदर्शन और सड़क जाम की सुचना मिलने के बाद बड़हरिया थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा व सीओ वकील सिंह ने मौके पर पहुँच दोषी ट्रैक्टर चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने व पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम और प्रदर्शन खत्म किया.
Comments are closed.