बाढ़ : उमानाथ घाट पर स्नान करने के दौरान एक बच्चा डूबा, शव की खोज जारी
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ में बुधवार को तीज पर्व के दौरान मां और बेटे दोनों गंगा स्नान करने के लिए आए थे. इसी दौरान माँ स्नान कर रही थी. तभी उसकी आंख के सामने ही उसका बेटा गंगा नदी में डूब गया. बच्चे को डूबता देख महिला ने शोर मचाया जिसके बाद लोगों ने बच्चे को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके.
डूबने की खराब खबर पहुंचते ही बाढ सीओ शिवजी सिंह और बाढ थाना प्रभारी अबरार अहमद खान मौके पर पहुंचकर शव की खोजबीन में लगे. लेकिन खबर लिखने तक शव की खोज नहीं की जा सकी है.
बताया जा रहा है कि डूबने वाले बालक का नाम सन्नी कुमार जो कि ढकवाहाचक रहने वाला था. मां और बेटे आज उमानाथ घाट पर स्नान करने के लिए आए थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. जैसे ही हादसा की खबर पूरे गांव में पहुंची पूरा गांव में सन्नाटा छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Comments are closed.